Samastipur News | समस्तीपुर पुलिस ने सीएसपी संचालक (CSP) से लूट मामले में हथियार के साथ छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं, जो क्षेत्र में लूटपाट व हथियार का भय दिखाकर लोगों से राहजनी की वारदात को अंजाम दे रहा था।
एसपी ने कहा कि उनके निर्देश पर गठित एसआइटी और डीआईयू टीम ने संयुक्त छापेमारी कर ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट व हथियार के बल पर राहजनी करने वाले गिरोह के छह शातिर बदमाशों को किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा दो कारतूस पांच मोबाइल तीन बाइक समेत ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे गए कई आवश्यक दस्तावेज बरामद किया।
उन्होंने बताया कि बीते 9 नवम्बर को उक्त आरोपितों ने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी गांव में समस्तीपुर-ताजपुर रोड में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर दिनदहाड़े हथियार के बल पर संचालक से 1 लाख 65 हजार रुपये लूट लिया था।
इसके बाद 14 नवम्बर को उजियारपुर थाना क्षेत्र के परोरिया झरुल्ला स्थान के पास दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र घुसकर हथियार के बल पर संचालक से लूटपाट की कोशिश की। वहीं देर रात कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव में हथियार का भय दिखाकर एलआइसी अभिकर्ता से बाइक, मोबाइल व नकद राशि लूट लिया। पीड़ितों के द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इधर, क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए सदर डीएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। इसके अलावे डीआइयू टीम और तकनीकि सेल को भी इस काम में लगाया गया था। पुलिस के तकनीकि अनुसंधान और आसूचना के संकलन के माध्यम से उक्त आरोपितों का सुराग मिला। पुलिस संदिग्ध बदमाशों की गतिविधि पर नजर रख रही थी।
इस क्रम में शुक्रवार शाम स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड में मध्य विद्यालय के पीछे कुछ असमाजिक तत्व अपराध की साजिश कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।
जांच क्रम में आरोपितों के पास से हथियार, लूट के बाइक व अन्य कई आवश्यक दस्तावेज बरामद हुआ, जो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र और एलआइसी अभिकर्ता से लूटा था। आरोपितों ने उक्त लूटपाट घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
छापेमारी दल में सदर डीएसपी संजय पांडे, डीआइयू शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय सिंह, बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, डीआइयू शाखा के पुअनि मुकेश कुमार, फैजुल अंसारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, राजन कुमार, सिपाही अखिलेश कुमार और केशव कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे।