समस्तीपुर में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दे दी जान. Samastipur News

Samastipur | समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच धनहर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने दोनों के कटे शव बरामद किए। युवक व युवती पहचान कल्याणपुर थाने की रामभद्रपुर पंचायत के एक गांव के थे।

गामीणों ने पुलिस को बताया कि परिजन दोनों के प्रेम के खिलाफ थे। युवती की शादी कहीं और ठीक हो गई थी। दीपावली के बाद उसका छेंका होना था। इसी बीच गुरुवार रात दोनों घर से निकल गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

उधर, शव मिलने की सूचना पर वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में किशनपुर स्टेशन के अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि धनहर के पास समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन से दो लोगों के कटने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी रेल थाना व पुलिस को दी गई।