धनतेरस को लेकर समस्तीपुर शहर की दुकानें पूरी तरह सज-धजकर तैयार हो चुकी हैं। 10 नवंबर को धनतेरस को लेकर सोना-चांदी की दुकानों, वाहन की दुकानें, इलेक्ट्रानिक तथा बर्तनों की दुकानों को दुकानदार व्यापारी सामान से सजा चुके हैं। जहां सर्राफा व्यवसायी अपनी दुकानों में सोने चांदी के सिक्के भी ला चुके हैं।
वहीं वाहन व्यवसायियों के यहां धनतेरस को लेकर वाहनों की बुकिंग शुरु हो चुकी है। बर्तन के दुकानदारों का मानना है कि इस वर्ष धनतेरस के अवसर पर उनका व्यवसाय खूब चमकेगा। जिसकी वजह से वे सभी प्रकार के बर्तनों को अपनी-अपनी दुकानों में सजाकर रख लिया है। वहीं इलेक्ट्रानिक सामान के दुकानदार भी धनतेरस में अच्छे व्यवसाय की उम्मीद लगाए हुए हैं।
कारोबारियों के मुताबिक लोगों ने इस त्योहार पर वाहन खरीदने के लिए पहले से ही बुकिंग करा दी है, बस डिलीवरी धनतेरस या दिवाली के दिन होगी। कारोबारियों को वाहनों की यह तादाद और बढ़ने की उम्मीद है और कारोबार के बेहतर होने की उम्मीद से उनके चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि पारंपरिक बाजारों में दुकान पर ऑनलाइन कारोबार का असर भी साफ दिखाई देता है।
फिर भी दुकानदारों को कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है। कारोबारी शहर होने के कारण इस त्यौहार पर उपहार सामान की भरमार है।जौहरियो के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने-चांदी से बने उपहारों की मांग हैं। उपहार के लिए कारोबारियों को सोने की गिन्नी, चांदी के बर्तन, सोने-चांदी बनी मूर्तियों के आर्डर हरियों के पास दिए गए हैं। सोने-चांदी से बने उपहारों की बढ़ती मांग के चलते जौहरियों को सर्राफा उछाल आने की उम्मीद बढ़ गई है। जौहरियों का दावा है कि धनतेरस और शादियों के मद्देनजर आभूषणों का कारोबार चमकेगा।