समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाने क्षेत्र के सिलौत पोखरैरा गांव में रविवार देर शाम एक बूढ़ी महिला की देखभाल के मुद्दे पर बड़े भाई और छोटे भाई के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। इस विवाद के दौरान बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर हमला किया और उन्हें मारा। इस हमले में अनिल कुमार ठाकुर और उनकी पत्नी जख्मी हो गए, और उन्हें गांव के लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।
इस घटना के बाद, अनिल ने स्थानीय पुलिस थाने में अपने बड़े भाई अजय ठाकुर के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आपराधिक कार्रवाई करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। घटना के संबंध में अनिल ने बताया कि वह दो भाई हैं। उनकी मां बूढी हैं, जिनकी देखरेख उनके अलावा उनकी पत्नी और बच्चे किया करते हैं। बड़े भाई को इससे कोई लेना देना नहीं है। रविवार शाम वह अपनी बीमार मां को उठाने के लिए अपने बड़े भाई को कहा इसी बात पर विवाद हो गया। मां को उठाने में मदद के बदले अजय ने अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके अलावा उनकी भाभी व भतीजा से उनकी पिटाई शुरू कर दी। हल्ला होने पर जब उनकी पत्नी बीच बचाव करने आयी तो उनके साथ भी लोगों ने मारपीट किया।
हल्ला होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुटी तो लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। साथ ही दंपत्ति को उपचार के लिए सदर अस्पतान पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बूढी मां की देखरेख के विवाद में भाईयों के बीच मारपीट की घटना हुई है। अगर पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया जाएगा तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।