समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के घटहो ओपी अंतर्गत मूसापुर पंचायत के चंद्रहांसा डीह गांव में शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने बकरी चोरी करते समय सात बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने चोरों के पास से चोरी की गयी डेढ़ दर्जन बकरी भी बरामद की। ग्रामीणों को चोरों की आवाज सुनाई दी तो वे बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर सुनकर बदमाश बकरियों को लेकर भागने लगे। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार चोरों में पटना जिले का प्रेम कुमार, विशाल कुमार, राजकिशोर, भूटन नट, सूरजनाथ, मो. शाहरुख एवं स्कॉर्पियो मलिक मोहम्मद नौशाद शामिल है। इन सभी के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर ओपीध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और सभी को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से 17 खस्सी एवं बकरी बरामद की गयी। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि सभी मवेशी चोरी का धंधा करते हैं। ओपीध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य संचालक मो. शाहरुख है। वह गिरोह के सदस्यों के साथ गांव-गांव में मवेशियों की चोरी करवाता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत के लिए समस्तीपुर कोर्ट भेज दिया या।