समस्तीपुर में भोज के दौरान पहुंची उत्पाद विभाग की टीम – जमकर हुआ हंगामा. Samastipur News

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत पुरनाही गांव में गुरुवार देर रात पहुंचने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे लोगों की ब्रेथ एनालाजर से जांच करने लगी। इससे आक्रोशित हो ग्रामीणों ने हंगामा करने के साथ सड़क जाम कर उत्पाद विभाग की टीम के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उत्पाद विभाग की टीम ने बिना किसी सूचना के गांव में छापेमारी की। ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इससे इलमासनगर-नकटा मुख्यपथ में पुरनाही गांव के पास काफी देर तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इसकी सूचना मिलने पर वारिसनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशिशंकर कुमार व प्रमुख राजू कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करा जाम हटवाया। सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि पुरनाही गांव के वार्ड सात निवासी विश्वनाथ साह की मां का दस रोज पूर्व निधन हो गया था। गुरुवार रात श्राद्ध का भोज था।

भोज खाने के बाद गांव के लोग सड़क किनारे खड़े थे। उसी समय उत्पाद विभाग टीम आयी और ब्रेथ एनलाइजर से ग्रामीणों की जांच शुरू कर दी। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके बाद ग्रामीण व उत्पाद विभाग की टीम में कहा-सुनी हो गयी। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर उत्पाद विभाग के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि जांच का विरोध करने पर उत्पाद विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने आवेदन नही दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।