Samastipur News : समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन प्रखंड के मणिका निवासी दिवंगत शिक्षक सत्यनारायण झा के पुत्र संजीत कुमार झा ने भारतीय सेना में सूबेदार मेजर बनने में सफलता पायी है। यह पद सेवाकाल के दौरान अनवरत परिश्रम, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण मिलता है।
उनके बड़े भाई बबलू झा भी अवकाश प्राप्त सैनिक हैं, जबकि उनके अनुज नीरज कुमार झा शिक्षक हैं। उनकी उपलब्धि पर जिला भाजपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, विधान पार्षद तरुण कुमार, सुशील चौधरी, शशिधर झा, निरंजन कुमार झा, संजय सिंह, सुनील चौधरी आदि ने बधाई दी है।