Samastipur | समस्तीपुर में छठ पर्व आने में अब केवल पांच दिन ही बचे हैं, लेकिन अब तक शहर के छठ घाट पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं। पहले चरण का सफाई कार्य भी सभी घाटों पर अब तक पूरा नहीं किया गया है। जिन घाटों की सफाई हो भी चुकी है, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है।
घाटों को तैयार करने में स्थानीय स्तर पर लोग भी अपने खर्च पर मजदूर रख कर घाटों पर कच्ची सीधी का निर्माण करा रहे हैं। जिन घाटों पर सफाई कार्य पूरा हो चुका है, वहां उबर – खाबड़ मिट्टी के समतलीकरण का कार्य चल रहा है। कई घाटों पर सम्पर्क पथ को छठव्रतियों के लिए पूरी तरह तैयार नहीं किया गया है। घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाने के अलावा लाइटिंग आदि की व्यवस्था अभी बाकी ही है। जिस गति से घाटों को तैयार किया जा रहा है उसमें दो तीन दिन और लगेंगे।
बता दें कि पिछले सप्ताह डीएम योगेंद्र सिंह ने घाटों के निरीक्षण में त्वरित गति से घाटों को तैयार करने के निर्देश दिया था। केवल दो घाटों नीम गली घाट व सीढ़ी घाटों पर गहरे पानी में बांस की बैटिकेडिंग की गई है। इन दोनों घाटों के अलावा प्रसाद घाट, राम गोविंद घाट व पुरानी दुर्गा घाट पर अभी भी घाट के किनारे कूड़ा फैला हुआ है, जिसे हटाया नहीं गया है।
पुरानी दुर्गा घाट पर स्थानीय लोग अपने खर्च पर मजदूरों को लगा कर घाट पर सीढ़ियों का निर्माण करा रहे हैं। गंडक नदी के उत्तर और दक्षिण दोनों साइड कुल 34 घाट हैं जहां लोग छठ पूजा करने जाते हैं। निगम ने छठ घाटों की सफाई करने की जिम्मेदारी सफाई एजेंसियों को दी है जबकि बाकी काम कराने के लिए एक ठेकेदार को जिम्मा दिया गया है।
बिजली विभाग ने किया छठ घाटों का निरीक्षण । छठ पर्व को लेकर बिजली विभाग भी काफी सक्रिय हो गया है। इसको लेकर शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने टीम के साथ घाटों का निरीक्षण किया।