समस्तीपुर मेयर अनिता राम विभाग को 2 साल के टैक्स माफ़ी के लिए भेजेंगी, 16 नए पंचायतों से जुड़ा है मामला | Samastipur News

Samastipur | समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेयर अनिता राम ने कहा कि निगम क्षेत्र में जुड़े नए 16 पंचायतों के दो वर्ष के टैक्स माफी (Holding Tax)  के लिए बोर्ड की आगामी बैठक में प्रस्ताव पास कर विभाग को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र के लिए अधिसूचना 3 मार्च 2021 को जारी की गई थी। जबकि बोर्ड का गठन 13 जनवरी 2023 को हुआ है। निगम क्षेत्र में जुड़े नए क्षेत्र की जनता बोर्ड के गठन के बाद से टैक्स देने की बात कहते हुए टैक्स नहीं दे रही है। वहीं कई जगह इसका विरोध किए जाने की भी बात सामने आई है।

मेयर ने बताया कि इसको लेकर बीते माह नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव, स्थानीय विधायक, सांसद व एमएलसी को भी ज्ञापन सौंपकर होल्डिंग टैक्स माफी की गुहार लगाई गई है। वहीं अब बोर्ड की आगामी 25 नवंबर की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव बहुमत से पास करते हुए विभाग को भेजा जाएगा। इससे आम जनता को राहत मिले।

बताया गया कि मेयर के साथ ही डिप्टी मेयर व सभी पार्षद आमजनों के होल्डिंग टैक्स की माफी करवाने में लगे हुए हैं। इस दौरान छठ घाटों की सफाई को लेकर मेयर ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के सभी छठ घाटों की सफाई के साथ ही नदी में बैरिकेडिंग, चें​जिंग रूम व पहुंच पथ आदि का काम कराया गया है। जल्द ही लाइट भी लग जाएगी। वहीं नए क्षेत्रों के पोखरों की सफाई निगम के कर्मी के माध्यम से कराई गई है। मौके पर शंभू यादव, राम बदन राय, मो. अजीजुर रहमान आदि मौजूद थे।