Samastipur Mayor Anita Ram : समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में छठ पूजा आज संपन्न हो गयी। रविवार को समस्तीपुर की मेयर अनिता राम एवं एसडीओ सदर नगर निगम क्षेत्र के छठ पूजा घाट का बोट से निरीक्षण किया।
नगर निगम की मेयर अनिता राम ने एसडीओ सदर व कर्मियों के साथ मिलकर बूढ़ी गंडक नदी के कई घाटों का बोट से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधान घाट, चौधरी घाट, रजक घाट, गोविंद घाट, जितवारपुर घाट, चकनूर घाट, मथुरापुर घाट, धर्मपुर घाट सहित कई घाटों का वोट से निरीक्षण किया। वहीं घाटों पर झालड़ लगाने, लाइटिंग बढ़ाने, चेंजिंग रूम, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव आदि शेष रहे कार्यों को जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया।