नगर निगम समस्तीपुर कार्यालय में मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में शहर के जोन डी में सफाई कार्य कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों और वार्ड जमादारों के साथ एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक का उद्देश्य नगर में सफाई की बेहतरीन प्रयासों के बारे में चर्चा करना था।
बैठक में मेयर अनिता राम, नगर निगम के अफसरों, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधियों, और वार्ड जमादारों ने शहर के सफाई कार्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मेयर अनिता राम ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाना है।
इसमें दीपावली व छठ पर्व को लेकर शहर के छठ घाटों की युद्धस्तर पर सफाई कार्य शुरू करने के लिए निर्देश दिया। साथ ही दीपावली को लेकर शहर में जमा हो रहे अधिक कूड़ा को देखते हुए दो शिफ्टों में सुबह व रात में कूड़ा उठाव कराने को कहा गया।
वार्ड जमादारों को हिदायत दी गई कि दीपावली व छठ पर्व तक वार्डों व छठ घाटों पर युद्ध स्तर पर लगातार सफाई जारी रखें। इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। कहा गया कि वे किसी समय सफाई कार्य का वे औचक निरीक्षण कर सकते हैं। बैठक का संचालन वार्ड 34 की वार्ड पार्षद नीलम देवी ने किया। मौके पर वार्ड 33 की वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति की सदस्य रूबी कुमारी, वार्ड 32 की पार्षद ममता कुंवर व वार्ड 35 के वार्ड पार्षद कमलेश कुमार उपस्थित थे।