25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : खानपुर डकैती कांड का खुलासा, हथियार और लूट की राशि के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

समस्तीपुर जिले के खानपुर बाजार में दिनदहाड़े घर में घुसकर हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस (Samastipur Police) ने कांड में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी, हथियार एवं और लूटी गई 36 000 रुपए के अलावा तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

गुरुवार को खानपुर थाना में पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी विनय तिवारी (SamastipurSP) ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों में विभूतिपुर का मोहम्मद एजाज़ उर्फ ​​जगनु, रोसड़ा के रहुआ का मोहम्मद अकबर और दलसिंह सराय के सालिमपुर का मोहम्मद सलीम अहमद शामिल हैं।

 

Samastipur crime News 14
खानपुर की डकैती में शामिल पकड़े गए बदमाश.

 

पुलिस ने इनके पास से लूट के 36000 रुपये के अलावा तीन मोबाइल फोन भी और घटना में इस्तेमाल की गयी अर्टिका कार भी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि पकड़े गए बदमाशों में मो. एजाज़ अधिकतर खानपुर स्थित अपने ननिहाल में ही रहता था। इसलिए उसे इस बात की जानकारी थी कि दिन के समय व्यापारी रईस के घर सिर्फ उसकी पत्नी और एक बेटा रहता था, इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ डकैती करने की योजना बनाई।

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने से पहले इन लोगों की दलसिंह सराय में एक मीटिंग हुई जहां एक योजना तैयार की गई और उस योजना के अनुसार इन लोगों ने 2 सितंबर को दिन में लूट की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने कहा कि इस कांड में शामिल अन्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है, जल्द ही वे तीनों भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की पूछताछ में इन तीनों ने खानपुर में हुई डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल किया है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article