समस्तीपुर में लाखों रुपये की सरकारी दवा चौर में फेंकी मिली. Samastipur Health Department

Samastipur Health Department : समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के सुरहा चौर में बुधवार को लाखों रुपए की सरकारी दवा का मिलना सवाल उठा दिया। जब इस खबर की जानकारी लोगों तक पहुंची, तो सभी में चौंकाने वाली गड़बड़ हो गई। इस घटना के परिणामस्वरूप, चौर में लोग भीड़ जमा हो गई। यह दवा लापरवाही की आवस्था में मिली थी और यह इलाका हसनपुर बिथान के सीमांतर है।

बताया जाता है कि सुरहा वसंतपुर के सीता कुंड चौर के सड़क किनारे फेंकी गयी दवा कुछ बच्चे चुन रहे थे। जिसके बाद ग्रामीण जुटे। ग्रामीणों ने बताया कि दवा पर बिहार सरकार का रैपर लगा हुआ है। कई दवाओं का एक्सपायरी डेट 2024 का है। इस बात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था कि एक तरफ अस्पताल में लोगों को दवा नहीं मिलने पर बाजार से खरीदने् के लिए विवश होना पड़ता है।

दूसरी ओर दवा को इस तरह लावारिस अवस्था में फेंक दिया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि इसमें किसी अस्पताल के कर्मी का ही हाथ हो सकता है। इस संबंध में प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह जांच का विषय है। फेंकी गयी दवा हसनपुर की नहीं है।