समस्तीपुर शहर के डीआरएम ऑफिस के पास बेहोशी की हालत में मिली युवती. Samastipur DRM Office

समस्तीपुर शहर के डीआरएम कार्यालय के पास सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक बेहोश युवती मिली है। एक युवक ने इस युवती को डीआरएम कार्यालय के पास से गुजरते समय देखा और इसके बाद उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है।

युवती बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण अपनी पहचान नहीं करा पा रही हैं। रात के समय डीआरएम कार्यालय के पास पाई गई बेहोश युवती गूंगी है और वह इशारों में बात कर रही है, अपने घर का पता भी नहीं बता पा रही है।

बेहोशी की स्थिति में युवती को सदर अस्पताल पहुंचने वाले आर्यन पांडेय नामक युवक ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करता हुआ डीआरएम कार्यालय के पास से गुजरा था ।इसी दौरान सड़क किनारे कुछ लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। उसने देखा कि एक युवती बेहोशी की स्थिति में सड़क किनारे पड़ी हुई है और लोग उसे सिर्फ देख रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने तत्काल नगर थाने पर फोन कर जानकारी दी तो उन्हें बताया गया कि उसे अस्पताल पहुंचा दिया जाए। इसके बाद वह एक रिक्शा कर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। युवती के पास पहचान से संबंधित कोई भी कागजात नहीं मिला है। सिर्फ उसके तन पर कपड़ा है। संभावना जताई जा रही है की युक्ति को कहीं से लाकर यहां पर फेंका गया है।

नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सड़क किनारे बेहोश युवती के मिलने की सूचना मिली है। युवती को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण उसका बयान नहीं हो पाया है। होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसके साथ क्या हुआ है।