समस्तीपुर में सरपंच पति गोलीकांड में चार पर प्राथमिकी दर्ज. Samastipur Crime News

Samastipur | समस्तीपुर ज़िले के पूसा के गंगापुर पंचायत की सरपंच संगीता देवी के पति व गिट्टी बालू व्यवसायी अजय कुमार साह उर्फ बमबम साह को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

जख्मी सरपंच के पति के बयान पर ददर्ज की गयी प्राथमिकी में मुखिया के पुत्र पर घटना की साजिश रचने का आरोप लगाने के साथ ही चार अपरारधियों को आरोपी बनाया गया है। विदित हो कि शुक्रवार रात हुई बाइक सवार बदमाशों ने सरपंच के पति को उनकी दुकान पर गोली मार जख्मी किया था।

वैनी ओपी अध्यक्ष तारिक अनवर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ मामले की जांच तेज कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि पूर्व की घटनाओं की समीक्षा के साथ बदमाशों का सुराग पाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के अलावा वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।