समस्तीपुर में सामने आया गैंगरेप का मामला, एक युवक धराया. Samastipur Crime News

Samastipur | समस्तीपुर ज़िले के सरायरंजन थाना क्षेत्र से एक गांव की किशोरी को जबरन उठा दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद, एक को युवक को पकड़कर पीटने के बाद, लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक को सरायरंजन थाने के रसलपुर गांव में अभय कुमार उर्फ भुल्ला के नाम से पहचाना जा रहा है। ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी होने के कारण, पुलिस उसका सदर अस्पताल में इलाज करवा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते 7 नवंबर को देर शाम हुई। इस संबंध में किशोरी के परिवार के लोगों ने बताया कि लोक लाज के डर से किशोरी ने दुष्कर्म की बात नहीं बताई। घटना से काफी सदमे में थी। गुरुवार को उसने दुष्कर्म की जानकारी मां को दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोरी के भाई का कहना है कि विगत 7 नवंबर की रात उसकी बहन गांव में ही अपने पिता को खाना देने के लिए बथान पर जा रही थी। उसी दौरान रसलपुर गांव के दिव्यांशु कुमार व अभय कुमार उर्फ भोला ने उसे जबरन बाइक पर बैठा नून नदी के किनारे ले गये। इय संबंध में सदर डीएसपी ने बताया कि पूर्व में किशोरी के परिवार वालों ने अपहरण का आवेदन दिया था। बाद में पीड़िता ने गैंगरेप की बात कही। अब लड़की की मेडिकल जांच एवं कोर्ट में 164 का बयान कराया जाएगा।

दुष्कर्म के मामले में आरोपित पक्ष ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी सरायरंजन थाना क्षेत्र में 7 नवंबर की शाम एक किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में आरोपित पक्ष ने भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। वरुणा रसलपुर निवासी व आरोपित अभय कुमार राय के पिता हरिंद्र राय ने आवेदन में कहा है कि विगत 7 नवंबर की शाम रायपुर बुजुर्ग निवासी सरोज सहनी ने मोबाइल से कॉल कर उनके पुत्र को बुलाया अन्य लोगों के साथ घेर कर पीटा। सूचना मिलते ही वे आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ पहुंचे। बीच बचाव करने पर हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उनके पुत्र के गले से डेढ़ लाख के सोने की चेन तथा 12 हजार नगदी समेत एक बाइक छीन ली।