समस्तीपुर में गला दबाकर महिला की हत्या. Samastipur Crime News

समस्तीपुर ज़िले के वारिसनगर थाना अंतर्गत सतमलपुर पंचायत में एक महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

मृतका की सतमलपुर वार्ड 12 निवासी लालबाबू राम की 28 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में पहचान की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर मृतका के पिता व अन्य परिजन घटनास्थल पर पंहुचे। बाद में घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, दारोगा नूरआलम भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गये।

बताया गया है कि शोभा देवी की मंगलवार रात हत्या की गयी। उसका पति हरियाणा के करनाल में मजदूरी करता है। ग्रामीणों की सूचना पर वह अपने घर के लिए करनाल से चल चुका है। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस के पंहुचते ही मृतका के ससुराल के अन्य लोग फरार हो गये। हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने दो बच्चे के साथ ससुराल में रहती थी। मृतका के पिता व परिजन देवर व सास समेत ससुराल के अन्य लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका के गले व अन्य जगहों पर जख्म के निशान थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई कर मृतका के देवर रामबाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के मायके वालों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।