Samastipur Breaking News : समस्तीपुर पुलिस ने शराब विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए उजियारपुर थाना क्षेत्र के NH-28 के समीप नन्द ढाबा के पास शराब की बड़ी खेप को ले जा रही ट्रक को पकड़ा है।
पलिस ने शराब विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाही करते हुए उजियारपुर थाना अन्तर्गत NH-28 के समीप नन्द ढाबा के पास शराब की बड़ी खेप को ले जा रही ट्रक को पकड़ा गया। एक ट्रक, एक मोबाईल तथा अन्य कागजातों को भी किया गया जप्त। छापेमारी मे पंजाब निर्मित कुल 6435.72 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार ।