Road Accident in Samastipur : समस्तीपुर जिले के पटोरी मोहनपुर मुख्य पथ पर मंगलवार को हुई सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम संजीत कुमार महतो था, जो पटोरी थाना क्षेत्र के दुमदुमा वार्ड 9 का निवासी और रामबाबू महतो का पुत्र था। उनकी आयु 32 वर्ष थी। घटना की सूचना पर पटोरी पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना के संबंध में मृतक युवक के चाचा सत्तो महतो ने बताया कि उनका भतीजा संजीत राज मिस्त्री का काम करता है। सोमवार देर शाम वह काम निपटाने के बाद वापस पटोरी के दुमदुम गांव लौट रहा था । इसी दौरान बिंदगामा गांव के पास एक पिकअप ने उसे ठोकर मार दी।
देर रात इन लोगों को जानकारी मिली कि उनका भतीजा सड़क किनारे खून से लथपथ बेहोशी की स्थिति में पड़ा है इसके बाद पहुंचे लोगों ने उसे तत्काल पटोरी पीएससी में भर्ती कराया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया हालांकि परिवार के लोग उसे पटना के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई युवक की मौत के बाद परिवार के लोग सब को लेकर वापस पटोरी पहुंचे और घटना की जानकारी पटोरी पुलिस को दी।