समस्तीपुर जिले के पूसा के वैनी ओपी के खैरा गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए हैं, और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में, दोनों पक्षों की ओर से वैनी ओपी में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना का कारण जमीन और पैसे के विवाद के रूप में जाना जा रहा है।
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ओपी अध्यक्ष तारिक अनवर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत कुमार पिता अनिल पासवान, अनिल पासवान पिता धनी लाल पासवान एवं धनी लाल पासवान पिता खोखा पासवान शामिल है। अजीत कुमार की ओर से दर्ज मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितो के अलावा कुल 8 लोगों को आरोपित किया है।
वहीं प्रशांत कुमार की ओर से दर्ज मामले में अजीत कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार समेत 7 लोगों को आरोपित किया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।