PUSA News : समस्तीपुर ज़िले के पूसा के धोवगामा पंचायत में दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार की मौत की मौत की मौत हो गयी हैं। मलंग स्थान के निकट सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक धोवगामा पंचायत के मलिकौर वार्ड-10 निवासी स्व. हरिलाल पासवान का पुत्र अशोक पासवान (40) बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अशोक रविवार देर शाम साईकिल से बिरौली से सामान लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मारा। घटना की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे और जख्मी युवक को वैनी पूसा रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गये। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी के निर्देश पर दारोगा उमेश कुमार मंडल ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष का आवेदन आने पर केस दर्ज कर समुचित कार्रवाई की जायेगी।