Samastipur : समस्तीपुर में फिर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, डीएसपी ने कहा -‘जमीन विवाद का हो सकता है मामला’.

समस्तीपुर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला जिले (Samastipur) के सिंघिया थाना क्षेत्र के बासुदेवा गांव में गुरुवार (12 अक्टूबर) की रात बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही परशुराम सिंह के पुत्र महेश सिंह उर्फ लड्डू सिंह के रूप में हुई है. घटना रात के करीब नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है.

घटना को लेकर बताया गया कि मृतक महेश सिंह उर्फ लड्डू सिंह अपने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठे थे. इसी दौरान बदमाश पहुंचे और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. फायरिंग में दो गोली महेश सिंह के शरीर में लग गई. गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद उनकी पत्नी और आसपास के लोग पहुंचे. लोगों को आते देख बदमाश अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.

वहीं गोली चलने की आवाज़ के बाद जुटे आसपास के लोगों ने आनन-फानन में महेश सिंह को इलाज के लिए सिंघिया पीएचसी ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पर पुलिस पीएचसी पहुंची. कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से एक खोखा और एक पिलेट बरामद हुआ है. हालांकि बदमाश कितनी की संख्या में थे इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. जांच के बाद इस संबंध में पूरी जानकारी सामने आएगी.

जमीन विवाद आ रहा है सामने :

इस संबंध में रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि सिंघिया के बासुदेवा गांव में घर पर दरवाजे पर बैठे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटनास्थल से एक खोखा और एक पिलेट बरामद किया गया है. हर एक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल जारी है. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.