समस्तीपुर (Samastipur) जिले में शनिवार को एक विवाहिता का शव पोखर में मिला है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। शव देखते ही मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला का सिर फटा हुआ है और मुंह व नाक से खून निकला हुआ था।माना जा रहा है कि महिला की पीट-पीटकर हत्या (Murder) की गई और उसके बाद शव को पास के पोखर में फेंक दिया गया। विवाहिता की पहचान गांव के छोटू साह की पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष )के र्रोप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है। घटना जिले के मोहिउद्ददीननगर थाने के महमदीपुर गांव का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनी के पति छोटू साह पटना में रह कर मजदूरी करता है। यहां सोनी परिवार के अन्य लोगों के साथ अपने तीन बच्चों के साथ रहती है। घरेलू विवाद को लेकर आये दिन यहां मारपीट की घटना होती रही है। मृतक की मां शिव ज्योति देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की मझली गोतनी कविता देवी पति बब्लू साह ने दो दिन पूर्व भी मारपीट की थी। रात उसके साथ (पीड़िया) से उसकी गोतनी ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसके शव को पोखर में फेंका गया है।
मृतक के पांच साल के बेटे आदर्श ने बयान की कहानी :
आदर्श ने बताया कि दो दिन पूर्व भी उसकी चाची(कविता देवी) ने उसकी मां के साथ मारपीट की थी। रात में भी उसे पीड़िया से मारपीट किया था, जिससे उसकी मौत हुई है। बराबर उसकी मां के साथ मारपीट किया जाता था।
इस संबंध में पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है।