Samastipur : समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से दिनदहाड़े 3.5 लाख लुटे, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी.

समस्तीपुर में बदमाशों ने फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक युवक से बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए और फिर फरार हो गए। घटना समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र (loot in Samastipur) के गोला रोड की है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। पीड़ित व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी चंद्रमणि राय के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित सेंट्रल बैंक से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर साईकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गोला रोड के पास पहुचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर थूंक फेंक दिया। फिर सॉरी बोल उसे कपड़ा धुलवाने के लिए बगल में ले गया। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति पानी लेकर साफ करने लगा। इसी बीच मौका देखकर बदमाशों ने झोला में रखे रुपए लेकर बाइक से फरार हो गया।

 

इस घटना के सम्बन्ध में नगर थाना के थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या ने बताया कि घटना की सूचना मिली है , पीड़ित ने इसको लेकर आवेदन भी दिया है। इस मामले में घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी की जाँच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया दो संदिग्ध युवक की गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक जहां बाइक पर सवार है वही दूसरा युवक रुपया लेकर आता है और फिर वो भी बाइक पर सवार होकर फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्ध युवक की जांच में नगर पुलिस जुट गई है। अब देखना यह है की बदमाशों के अपराध के नए तौर तरीके को रोकने व खुलासा करने में पुलिस कितना सफल हो पाती है।