25.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : युवती से शादी नहीं होने से नाराज युवक ने उसके साथ बिताए पल के निजी फोटो किया वायरल.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur: समस्तीपुर में साइबर अपराध का एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवती की कुछ पर्सनल तस्वीर वायरल कर दी. इसके बाद उस आरोपी युवक को पुलिस ने साइबर कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अगापुर निवासी रामचंद्र राय के पुत्र रामबाबू कुमार यादव के रूप में हुई है।

बदला लेने के लिए तस्वीर किया वायरल :

एसपी कार्यालय में इस मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार ने बताया कि आरोपी रामबाबू एक युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन किसी कारणवश पीड़ित युवती से उसकी शादी नहीं हो पाई। जिससे के कारण वह नाराज होकर उसने बदला लेने और युवती को बदनाम करने की की नीयत से उक्त लड़की के साथ बिताये पल के निजी वीडियो व फोटो को अपने ही पिता के नाम के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि (Samastipur) जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की का बेगूसराय (Begusarai) के मंसूरचक के रामबाबू कुमार यादव से प्रेम था। दोनों में तीन – चार सालों तक प्रेम संबंध का सिलसिला चला। लेकिन इसी दौरान परिवार वालों ने लड़की की शादी दूसरे स्थान पर कर दी। जिससे नाराज रामबाबू ने उक्त लड़की के साथ बिताये पल के निजी वीडियो व फोटो को अपने ही पिता के नाम के सोशल साइट पर वायरल कर दिया। इस मामले की युवती ने इसको लेकर साइबर थाने में एक आवेदन दिया था।

1200 675 19444721 thumbnail 16x9 samstipur

जांच के दौरान मामला सही पाया गया :

डीएसपी ने अमित कुमार ने आगे बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इंस्पेक्टर कृष्णा प्रसाद व दारोगा फैजूल ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि रामबाबू ने अपने सोशल व अपने पिता के सोशल साइट ने लड़की का फोटो व वीडियो वायरल किया था। वैज्ञानिक एवं तकनीकी जांच के दौरान मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेगूसराय से आरोपी युवक गिरफ्तार :

डीएसपी ने बताया कि आरोपी रामबाबू यादव को बेगूसराय जिले से गिरफ्तार किया है और उसके पास से पास से इस कांड में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस छापेमारी टीम में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अमित कुमार, साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, एसआई अशोक कुमार, एसआई फैजुल अंसारी एवं एसआई ब्रजेश सिंह शामिल थे।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article