25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Love Story : पहले प्यार, फिर 4 साल रिलेशनशिप में रहे और अब युवक ने शादी से किया इनकार, दर-दर की ठोकरें खा रही युवती.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Love Marriage : समस्तीपुर में शादी के लिए शगुन की रस्म पूरी करने के बाद एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी से इनकार कर दिया। शादी तोड़ने की सूचना मिलते ही प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी के लिए चार दिनों से प्रेमी के घर पर बैठी है। स्थानीय लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई है।

बता दें कि यह अजीबोगरीब मामला समस्तीपुर जिले के सरायरंजन का है, जहां शादी के लिए शगुन की रस्म पूरी करने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका बिना देर किए प्रेमी के घर पर पहुंच गई और अब शादी की जिद लिए पिछले चार दिनों से प्रेमी के घर पर धरने पर बैठी है। स्थानीय लोगों ने उसे काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी है।

4 साल पहले दोनों के बीच हुआ था प्रेम :

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं। जहां 21 वर्षीय एक युवती को पड़ोस के गांव के रहने वाले 27 वर्षीय एक युवक से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान चार साल पहले प्यार हो गया। उसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। फिर साथ में भी रहने लगे। पीड़िता का कहना है कि पिछले काफी समय तक दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशीप में रह रहे थे। फिर पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी।

जानकारी के अनुसार काफी समय तक मनाने के बाद उसके माता-पिता भी शादी के लिए राजी हो गए। दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही जाति के थे, इसलिए दोनों वर-वधु पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए।

lover refuses to marry after 4 years of relationship

प्रेमी के परिवार ने की दहेज की मांग :

उसके बाद शगुन की रस्म अदायगी भी हुईऔर शादी की तिथि भी निर्धारित हुई, लेकिन बाद में प्रेमी के परिवारवाले ने दहेज में 5 लाख नगद और एक बाइक की मांग पर अड़ गए। जिससे मामला बिगड़ गया।

इसके बाद प्रेमिका खुद प्रेमी के घर पहुंची और उसके माता-पिता से मिलकर शादी के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। इतनी ही नहीं, प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को घर से बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा बंद कर दिया। प्रेमी भी अपनी प्रेमिका से मिलने को राजी नहीं हुआ। उसने अपना मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया।

इसके बाद परेशान होकर पिछले चार दिनों से प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर धरना पर बैठी है। उसने प्रेमी से शादी करने की जिद ठान रखी है। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी समझाया, लेकिन बात नहीं बन पाया है। वहीं इसे लेकर पीड़िता ने अब महिला थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article