25.9 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur | समस्तीपुर​​​​​​​ में सीएसपी संचालक से फिर हुई लूट, बदमाशों ने हथियार के बल पर तीन लाख रुपए लूट कर हुए फरार.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर में अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना जिले के घटहो ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांचा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के पास की है। जहां पहले से घात अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने शाखा के संचालक को कांचा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी को रोका और हथियार की बल पर रुपयों से भरा थैला को छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद संचालक ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गयी है।

हथियार के बल पर लुटे तीन लाख रुपए :

घटना के संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांचा एसबीआई सीएसपी संचालक विनय कुमार प्रतिदिन की तरह मंगलवार को कांचा सीएसपी बैंक शाखा को खोलने अपने साथ नगद तीन लाख रुपए बैग में लेकर जा रहे था। तभी एक बाइक से आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों घटना स्थल पर पहूंचकर अज्ञात अपराधियों के भागने वाले दिशा सहित अन्य मार्गा पर सघन जांच कर रही है और पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद व्यवसायियों में खौफ का माहौल है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article