समस्तीपुर (Samastipur) समस्तीपुर में पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 5 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए। घटना जिले के पटोरी थाना क्षेत्र की है। शनिवार की शाम दिनदहाड़े हुई बैंक लूट की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई है। पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में उसका पीछा किया पर वे हाथ नहीं आये। फिलहाल पुलिस सीएसपी के अंदर-बाहर एवं आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
कैश काउंटर में रखे कैश लूट लिए :
मिली जानकारी के अनुसार के पटोरी के एएनडी कॉलेज के पास स्थित पीएनबी के सीएसपी से शनिवार शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 5 लाख रुपए लूट लिए। तीनों अपराधियों में एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दो ने मास्क व गमछा से अपने मुंह ढंक रखा था। तीनों के हाथ में पिस्तौल थी। घटना के वक्त काउंटर पर ऑपरेटर जीतेश कुमार एवं चंदन कुमार बैठे हुए थे। तीनों अपराधी घुसे और वहां ऑपरेटरों पर पिस्तौल तान काउंटर पर बैठे अन्य कर्मियों को पिस्तौल का भय दिखा पीटने लगे। इसी दौरान अपराधी काउंटर के दराज के पास पहुंचे तथा उसमें रखी कुल 5,04,937 रुपए नगद समेटकर एक ही बाइक पर सवार होकर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।
डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस अधिकारियों को भेजा गया। डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है। ज्ञात हो कि रेलवे क्रॉसिंग के दूसरी ओर अवस्थित इसी सीएसपी के समीप अवस्थित पीएनबी की शाखा में 1982 में भी लूट हुई थी। तब अपराधियों ने बैंक से लगभग आठ लाख रुपए लूट लिए थे।