समस्तीपुर पुलिस (Samastipur Police) ने रविवार को जितवारपुर निजामत गांव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त की गयी शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के ही रामाश्रय यादव के रूप में की गई है।
दरअसल मुफस्सिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जितवारपुर निजामत गांव में भारी मात्रा में शराब की खेफ उतारी जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो एक घर में छिपाकर रखा गया 29 कार्टन अवैध विदेशी शराब मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जब्त की गयी शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गयी है। पुलिस ने मौके से गृह स्वामी रामाश्रय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियान का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामाश्रय यादव के घर भारी मात्रा में शराब की खेफ उतरी है। सूचना पुलिस टीम ने उनके घर पर छापेमारी की तो बथान आदि में छिपाकर रखा गया 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान शराब की खरीदारी करने पहुंचे कई खुदरा दुकानदार वहां से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने घर की तलाशी ली तो घर में 29 कार्टन शराब बरामद की गई। बरामद की गई शराब की कीमत का बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताया गया है।
लंबे समय से घर में हो रहा था शराब का कारोबार – थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस घर में लंबे समय से शराब का कारोबार हो रहा है। इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही शराब कारोबार में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।