जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कहा कि लगातार स्मार पत्र दिए जाने के बावजूद उन लोगों की नहीं सुनी जा रही. 2 अगस्त से लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी धरना देंगे. इसके अलावा 8 अगस्त को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन होगा. उसके बावजूद भी लोगों की मांगे नहीं पूरी की जाएगी तो 10 तारीख को अगले आंदोलन का रणनीति को लेकर बैठक की जाएगी.
Samastipur | बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले समस्तीपुर जिले भर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बकाया एसीपी का भुगतान, स्थानांतरण में अनियमितता समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन कर रहे थे। इससे पूर्व लोगों ने महासंघ स्थल से शहर में जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पर पहुंचा।
जहां पर राजीव रंजन के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के वरीय नेता लक्ष्मीकांत झा ने कहा कि जिला का स्वास्थ्य विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। गत वर्ष ही स्वास्थ्य कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाना था लेकिन अब तक कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बड़े पैमाने पर जिले के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग में हुए स्थानांतरण में भारी अनियमितता बरती गई है कुछ कर्मचारी पिछले दो दशक से एक ही स्थान पर पड़े हुए हैं।
जबकि कई ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है जो गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह जिलाधिकारी के पास भी गए तो जिलाधिकारी ने कहा कि इन सब मुद्दों को अवगत कराना सिविल सर्जन का काम है। लेकिन उन्होंने अवगत नहीं कराया है।
2 अगस्त से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया जाएगा धरना :
आंदोलनकारियों ने कहा कि लगातार स्मार पत्र दिए जाने के बावजूद उन लोगों की नहीं सुनी जा रही। 2 अगस्त से लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी धरना देंगे। इसके अलावा 8 अगस्त को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन होगा। उसके बावजूद भी लोगों की मांगे नहीं पूरी की जाएगी तो 10 तारीख को अगले आंदोलन का रणनीति को लेकर बैठक की जाएगी।