Samastipur News: समस्तीपुर में शादी समारोह के दौरान गोलीबारी मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Samastipur | समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने क्षेत्र के हरपुर एलोथ गाँव में, तीन दिन पहले हुए एक शादी समारोह के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। गोली से घायल होने वाले व्यक्ति मो. एहशान के दोस्त मो. दुलारे ने मजाक-मजाक में गोली चला दी थी। पुलिस ने मो. दुलारे को गिरफ्तार कर लिया है, और साथ ही घटना के दौरान प्रयुक्त पिस्टल और गोली को भी बरामद किया है।

सदर डीएसपी संजय पांडेय ने बताया कि घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो टेंट के सामने खून का धब्बा मिला था। जांच के दौरान यह पाया गया कि शादी को लेकर बनाए गए टेंट के सामने मो. दुलारे का घर है। घर की तलाशी के दौरान उसके घर में खून का धब्बा मिला। इस दौरान मो. दुलारे नहीं मिला। जानकारी मिली कि दुलारे जख्मी एहशान के साथ उसे उपचार कराने के लिए पटना गया है।

डीएसपी ने बताया कि जब दुलारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यह बात सामने आयी कि मो. दुलारे ने शादी समारोह के दौरान गोली चलाने के लिए कुछ दिन पूर्व पिस्टल खरीदी थी। घटना की शाम वह एहशान के साथ बैठा हुआ था। और उसे पिस्टल दिखा रहा था। इसी दौरान वह मजाक मजाक में गोली मार दें- गोली मार दें बोल रहा था इसी बीच गलती से गोली फायर हो गई। जो एहशान के सिर में जा लगी।

अन्य बिन्दुओं पर भी की जा रही है जांच

डीएसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। जख्मी अभी पटना में जीवन और मौत से जूझ रहा है।