समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चांदसुरारी गांव में सोमवार शाम हरियाणा में कार्य के दौरान लेनदेन को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दो गुटों के बीच झड़प में चार लोग जख्मी हो गए। जिन में से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में गांव के लोगों का कहना है कि गांव के कुशेश्वर कुमार, संजीत कुमार, बिंदेश्वर कुमार तीनों भाई हैं इसी गांव के पंकज कुमार हरियाणा में चावल मिल में काम करते है। कुशेश्वर वहां लेबर का ठेकेदार है। जबकि पंकज वहां लेबर का काम करता है। लोगों ने बताया कि कुछ दिन काम करने के बाद पंकज दूसरे जगह काम करने चला गया। करीब एक माह पूर्व वह अपना बकाया मांगने के लिए कुशेश्वर के क्वार्टर पर पहुंचकर खूब हो हल्लाह किया। जहां कुशेश्वर के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में स्थानीय मजदूरों द्वारा मामले को सलटा दिया गया।
छठ के मौके पर दो दिन पूर्व सभी लौटें थे घर, फिर हुआ विवाद
गांव के महेश कुमार बताते है कि तीन दिन पूर्व ही सभी छठ के मौके पर हरियाणा से विभूतिपुर के चंद सुरारी गांव पहुंचे थे। सोमवार को अपना बकाया पैसा को लेकर पंकज कुशेश्वर से भिड़ गया। इस दौरान उसके समर्थकों द्वारा कुशेश्वर के अलावा उसके भाई संजीत और बिंदेश्वर के साथ भी मारपीट की गई। बाद में कुशेश्वर के समर्थकों ने भी पंकज की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा होने पर जुटे गांव के लोगों में सभी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पंकज की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
थाना अध्यक्ष ने क्या कहा
विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सभी घायल उपचार करने के लिए सदर अस्पताल गए हैं। जिनमें से एक को पटना रेफर किया गया है। अभी किसी भी पक्षों द्वारा प्राथमिक को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।