24.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

Samastipur : समस्तीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी, चार महिला सहित दर्जनों लोग हुए घायल.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

Samastipur : समस्तीपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प होने का मामला सामने आया है है। जिसमे में जमकर मारपीट और तलवार बाजी हुई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से चार महिलाएं समेत 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के डढिया बेलार गांव का है।

दो पट्टीदारों के बीच जमकर हुई तलवारबाजी:

मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच हुई हिंसक झड़प और तलवारबाजी में दोनों ओर से चार महिलाएं समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से मो. अंजार, मो. नईम, मा. सुहेल, इजहारुल, रूखसाना खातुन व खुशबू खातुन शामिल है। जबकि, दूसरे पक्ष से मो. मकसूद, मो. शाहील, मो. सैदाव, मो. रशिद व सामना खातुन शामिल हैं।

दोनों में आपसी समझौता के तहत जमीन का हो चूका है बंटबारा :

घटना के संबंध में बताया कि गया है कि मो. अंजार व मो. मकसूद आपस में पटीदार हैं। दोनों में आपसी समझौता के तहत जमीन का बंटबारा हुआ था। मो. मकसूद उक्त जमीन पर मकान बनाने के लिए काम शुरू किया।इसी बात पर मो.मकसूद ने यह कहते हुए काम पर रोक लगा दी कि यह उनकी जमीन है। जिस पर बात बढ़ गई। फिर देखते ही देखते दोनों के बाद कहासुनी के साथ मारपीट होने लगी। इसी दौरान उक पक्ष द्वारा तलवार से हमला बोल दिया गया। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। बाद में हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो मामला शांत कराकर सभी को सदर अस्पताल लाया। जहां, सभी का उपचार शुरू हुआ।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा :

कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई कर जाएगी।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article