25.2 C
Samāstipur
Thursday, September 21, 2023

Samastipur News : समस्तीपुर में नशाखुरानी गिरोह के शिकार बने पिता – पुत्री, पश्चिम बंगाल से घर लौटने के दौरान हुई घटना.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

समस्तीपुर, 17 अगस्त | संवाददाता

समस्तीपुर में एक बार फिर से बेखौफ नशाखुरानी गिरोह का उत्पाद बढ़ता जा रहा है यहां आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को नशाखुरानी का शिकार बनाया जा रहा है और लूटपाट के बाद उनकी हत्या तक कर दी जा रही है। लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है। ताजा मामला समस्तीपुर जंक्शन का है। जहां बुधवार की रात में कोलकाता से समस्तीपुर आए पिता – पुत्री को समस्तीपुर स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। बदमाशों ने दोनों को नशा खिला बेहोश करने के बाद उसके साथ लूटपाट कर उसे अचेत हालत में सड़क किनारे फेंक दिया। बदमाशों ने पिता को पूसा थाना के महमदा गांव में चांदनी चौक पर सड़क किनारे फेंक दिया, जबकि बेटी को मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि कोई कुछ समझ ना सके।

सड़क किनारे मिली अर्धनग्न हालत में बेहोश मिली किशोरी :

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह राहगीरों ने उसे सकरा थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर लौतन गांव में पंचायत भवन के पास सड़क किनारे पड़ा देखा। वह बेहोशी थी और अर्धनग्न हालत में थी। गुरुवार सुबह राहगीर ने देखा तो शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे कपड़ा पहनाकर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेटर रेफर कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर पिता व पुत्री की तस्वीर वायरल होने के बाद पहचान हुई।

कोलकाता से समस्तीपुर आने के दौरान हुआ हादसा :

वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों व गांव के लोगों ने बताया कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के हजपुरवा पंचायत के करुआ गांव निवासी नंदकिशोर साह के 50 वर्षीय पुत्र फेंकू साह कोलकाता में मजदूरी करते हैं। वे बेटी व पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। फेंकू साह को तीन पुत्र है। तीनों घर पर ही रहता है। उसमें से एक पुत्र की तबीयत काफी खराब है। वे उसी को देखने के लिए अपनी पुत्री नेहा के साथ कोलकात्ता से घर आ रहे थे।

परिजनों के अनुसार, बुधवार की रात करीब 9.30 बजे ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन उतरे और घर पर कॉल कर पहुंचने की जानकारी दी। लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे। जिस पर परिजनों को लगा कि रात होने के कारण नहीं आये होंगे। लेकिन सुबह भी काफी देर होने पर वे लोग पहुंचे तो सभी खोजने निकले। उसी क्रम में सोशल मीडिया में फोटो देख उनकी पहचान की।

 

बेटी और पिता कोलकाता से चलकर समस्तीपुर पहुंचे थे – डीएसपी :

इधर, घटना को लेकर दोपहर में डीएसपी पूर्वी, मुजफ्फरपुर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। किशोरी के पिता के बयान पर समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामले में डीएसपी पूर्वी ने बताया कि मामला नशाखुरानी गिरोह से जुड़ा हो रहा है। जांच में पता चला है कि बेटी और पिता कोलकाता से चले थे। दोनों ट्रेन से समस्तीपुर पहुंचे थे। समस्तीपुर में उसे नशा खुरानी गिरोह ने अटैक किया। पिता को समस्तीपुर इलाके में फेंका। जबकि, किशोरी को सकरा इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया। उनका कहना है कि किशोरी कपड़ा पहन रखी थी। बारिश के वजह से वह भीगी हुई थी। पुलिस ने एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच की जा रही है। किशोरी के पिता को पूसा रोड स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया था। किशोरी भी समस्तीपुर भेजी गई है। वहां अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।

 

पिता का पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में और बेटी का मुरौल अस्पताल में इलाज चल रहा था। बाद में दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। जहां शाम तक उन्हें होश नहीं आया था। आशंका जतायी जा रही है कि घर आने के लिए फेंकू साह ने भाड़े पर ऑटो या टोटो से किया होगा, उसी क्रम में वे नशाखुरानी गिरोह के शिकार हुए होंगे। फिलहाल पिता व पुत्री का समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार शाम तक दोनों को होश नहीं आया था। जिससे अभी यह पता नहीं चल सका है कि बदमाशों ने उनका कौन – कौन सामान लूटा और किस तरह अपना शिकार बनाया।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article