DRM Samastipur : छठ के बाद लौटने की भारी भीड़! समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम ने बांटा फूड पैकेट और पानी.

महापर्व के समाप्त होने के बाद, काम पर लौटने वाले यात्रीगण की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है। स्लीपर से लेकर जनरल कोच तक, यात्रीगण खड़ा-खड़ा सफर करने के लिए मजबूर हैं। मंगलवार को दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में, जेनरल से लेकर स्लीपर कोच तक, यात्रीगण बाथरूम तक भरे हुए थे।

समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव जेनरल में सफर कर रहे यात्रीगण के लिए नास्ता पैकेट और पानी लेकर पहुंचे, लेकिन भीड़ देख यात्रीगण ने अनुरोध किया कि दिल्ली के लिए आठ सामान्य और आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्री दूसरी ट्रेनें में सफर कर सकते हैं। इस दौरान, उन्होंने करीबी 400 यात्रीगण को नास्ता पैकेट और पानी की बोतल बांटी। सामाजिक संगठन रोटी बैंक आदि ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें राहुल कुमार आदि शामिल हैं।

दरभंगा के राकेश कुमार ने कहा कि वह दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता है। महापर्व छठ के मौके पर घर लौटा था। जाने के लिए रिजर्वेशन टिकट नहीं मिला। मजबूरी में जनरल कोच में जा रहे हैं। कोच के अंदर गेट से लेंकर बाथरूम तक यात्री बैठे हुए हैं, लेकिन जाना मजबूरी है। इसी बोगी में सफर कर रहे दरभंगा के ही करण कुमार ने कहा कि काम पर लौटना है।

टिेकट नहीं मिला। बस और स्पेशल ट्रेन में ज्यादा किराया है। ऐसी स्थिति में जेनरल में जाना मजबूरी है। इन दोनों यात्रियों के अलावा दर्जन लोग जेनरल बोगी में टिकट नहीं मिलने के कारण सफर करने की बात बताई। यात्रियों ने कहा कि समस्तीपुर में यह स्थिति अभी गोरखपुर तक सिर्फ यात्री ट्रेन में सवार होंगे। लोगों को दिल्ली तक खड़ा-खड़ा ही जाना पड़ेगा। शौच-पेशाब तक बंद हो जाएगा।

DRM विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रेगुलर ट्रेनों के अलावा मंडल के विभिन्न स्टेशन से 66 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। लोग स्पेशल ट्रेनों में टिकट लेकर चल सकते हैं। कई स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं। जनरल बोगी में सफर करना हो तो और भी कई ट्रेनें हैं। सुरक्षित यात्रा करें। उन्होंने कहा कि सभी स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर बनाया गया है। लोग ट्रेनों की स्थिति जानने के बाद ही स्टेशन पर आएं। 30 नवंबर तक स्टेशन पर नास्ता पैकेट और पानी की व्यवस्था रेलवे द्वारा सामाजिक संगठन से समन्वय कर दिया जाएगा।