समस्तीपुर में गुरुवार को आयोजित होने वाले निरीक्षण के बारे में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वे ने बुधवार को समस्तीपुर स्टेशन पर नवनिर्मित रनिंग रूम की निरीक्षण की गई। इस दौरान, उन्होंने रनिंग रूम की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने यह भी देखा कि रेलवे मंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल की स्थिति कैसी है और इसके लिए कितनी तैयारी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को पूर्व मध्य रेल के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल योगदान के बाद पहली बार समस्तीपुर मंडल आएंगे। इस दौरान वे समस्तीपुर स्टेशन पर बने नवनिर्मित रनिंग रूम एवं रेलवे मंडलीय अस्पताल में बने कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन करेंगे। इसी को लेकर की गई तैयारी का जायजा लेने डीआरएम बुधवार को पहुंचे थे। डीआरएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी तैयारी गुरुवार शाम तक पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर एडीआरएम जेके सिंह, कमांडेंट एसजेए जानी, सीनियर डीईएन संजय कुमार आदि थे।