समस्तीपुर के एक युवक का शव पश्चिम बंगाल के आसनसोल में पेड़ से लटकता मिला है। कोलकाता पुलिस ने शव को जब्त किया है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मृतक की पहचान ( Samastipur) जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली वार्ड एक गांव के सुभाष कुमार के रूप में की गई है। घटना के पीछे प्रेम संबंध की बात सामने आयी है।
परिजनों का कहना है कि युवक को पांच दिन पहले गांव के ही एक बहू, जिसका मायका आसनसोल में है, उसने सुभाष को फोन कर बुलाया था, जिसके बुलावे पर वह वहां उससे मिलने वहां गया था। परिजनों ने साजिश के तहत अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक की मां ने लगाया हत्या का आरोप :
मृत युवक की माँ अमृता देवी ने बताया कि उनका बेटा सुभाष कोलकाता के आसनसोल में काम करता है। जहां गांव के ही एक बहू का मायका है। अमृता का आरोप है कि गांव के उस शख्स की बहू ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। वहीं लोगों ने साजिश के तहत अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। ताकि यह मामला आत्महत्या का लगे। इधर रविवार देर शाम कोलकाता में शव मिलने की सूचना जैसे ही (Samastipur) विभूतिपुर पहुंची परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया।