समस्तीपुर कोर्ट (Samastipur) परिसर में फायरिंग से हड़कंप मच गया। शनिवार दोपहर बदमाशो ने गोली मारकर दो बंदी और एक सिपाही को जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भागने में कामयाब भी रहा। बदमाशो ने कोर्ट हाजत के समीप इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कोर्ट में फायरिंग की घटना से सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
दो बंदियों को मारी गोली :
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में शनिवार दोपहर 2:30 बजे घात लगाए बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में शराब मामले में जेल में बंद कैदी निभा चकहेदर गांव निवासी प्रभात चौधरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपूरा गांव निवासी प्रभात तिवारी को गोली लगी। दोनों को कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए थे। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले के जांच में जुट गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जा रहा है कि प्रभात चौधरी को पेशी के लिए कोर्ट के मुख्य भवन की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें उन्हें एक गोली जांघ और दूसरी लगी कंधे पर लगी है।
फायरिंग में बाल-बाल बचा सिपाही :
बताया गया है कि बदमाश को गोली चलाते देख सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने उस पर रायफल तान दी जिसके बाद बदमाश ने उस पर गोली चला दी, लेकिन गोली उसके गाल के पास से निकल गयी। जिससे उसे गोली नहीं नहीं लगी, लेकिन गोली के छर्रों से चेहरे पर जख्म हो गए। कोर्ट परिसर में गोली चलने से वकील व कोर्ट में काम से आये लोगों में अफरातफरी मच गयी। सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह पर भागने लगे।
बताया गया है कि तीनों बदमाशों घटना को अंजाम देने के बाद हाथ में पिस्टल लहराते हुए मुख्य गेट से काशीपुर की ओर भाग निकलें। इस दौरान माैके पर उपस्थित लोग और दर्जनों की संख्या में तैनात पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहें।घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस दौरान प्रभात चौधरी ने पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी हत्या करवाना चाहती है। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा कि एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी गई है। अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।