समस्तीपुर में आज मिलेंगे 9111 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र. BPSC Teacher Recruitment 2023

BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों को समस्तीपुर में गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मदन राय ने बताया कि 9111 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। 

1520 अभ्यर्थियों को पटना के गांधी मैदान में समारोह में मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। शेष 7611 अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय में ही जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, विधान पार्षद व डीएम नियुक्ति पत्र बांटेंगे। जिला में नियुक्ति पत्र बांटने के बाद शेष बचे 1500 अभ्यर्थियों को प्रखंड स्तर पर बीआरसी में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

पटना में मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र लेने के लिए 1520 अभ्यर्थियों को जिला से कुल 38 बसों से पटना भेजने की तैयारी की गई है। हर बस के लिए एक एक नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त हुए हैं। हर बस में दो अधिकारी तैनात रहेंगे जो अभ्यर्थियों को अपने साथ लेकर पटना जाएंगे व उन्हें सुरक्षित वापस जिला में लाएंगे। जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान से सभी बसें एक साथ गुरुवार सुबह में सात बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, डीईओ कार्यालय में दो दर्जन शिक्षकों व कर्मियों को नियुक्ति पत्र तैयार करने के कार्य में लगाया गया है। दूसरी तरफ हाउसिंग बोर्ड मैदान में कल होने वाले समारोह के लिए टेंट, पंडाल, टेबुल कुर्सी, माइक आदि लगाए गये हैं।

यहां की सम्पूर्ण व्यवस्था की देखरेख के लिए डीडीसी को वरीय अधिकारी बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए तीन जिला स्तरीय अधिकारियों को स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है। इस समारोह स्थल पर वीसी लिंकिंग की व्यवस्था की गई है इसके तहत यह समारोह स्थल सीधा पटना गांधी मैदान स्थित समारोह स्थल से कनेक्ट रहेगा। यानि, वहां से सीधा लाइव प्रसारण किया जाएगा जिसे हाउसिंग बोर्ड मैदान समारोह स्थल के उपस्थित लोग देखेंगे।