24.2 C
Samāstipur
Friday, September 22, 2023

BPSC Teacher Exam : शिक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को नहीं मिला होटल, अभ्यार्थियों ने रेलवे स्टेशन और फुटपाथ पर गुजारी रात.

Must read

samastipurtoday
samastipurtodayhttps://samastipurtoday.in
समस्तीपुर टुडे | एक न्यूज़ वेबसाइट है जिसपर समस्तीपुर जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों की समाचार प्रकाशित किए जाते हैं.

BPSC Teacher Exam: देश में इस समय बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में युवा पढ़ लिखकर शिक्षित होने के बाद चाहते हैं कहीं भी सरकारी वैकेंसी में उन्हें जॉब मिल जाए, इसलिए कोई भी वैकेंसी निकलती है तो वह फॉर्म भरकर उसकी तैयारी में जुट जाते हैं. बेरोजगारों की इतनी ज्यादा तादाद बढ़ती जा रही है कि कोई भी किसी भी वैकेंसी को मिस करना नहीं चाहता. जिसका नतीजा है कि जितनी वैकेंसी है उससे कई गुना अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए आए हैं. लेकिन जहां परीक्षा केंद्र बनाया जाता है वहां पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए ना तो सरकार के स्तर पर और ना ही जिला प्रशासन के स्तर से व्यवस्था कराई जाती है. जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले में देखने को मिला. जहां बीपीएससी शिक्षक की परीक्षा देने आए हज़ारों महिला- पुरुष परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजारते दिखे. जब उनसे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि सारे होटल के कमरे पहले से ही बुक हो चुके थे. कुछ बचा भी था तो होटल के मालिकों द्वारा कमरों को दोगुने दामों पर देने की बातें कही जा रही थी. जिस कारण हम लोगों ने रेलवे स्टेशन पर ही रात बिताना उचित समझा. यह स्थिति लगातार एग्जाम होने के कारण हुई है.सरकार ऐसे आयोजनों के लिए पहले से इंतजाम करती तो बेहतर होता.

बता दें कि बिहार में एक लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों के लिए कल से परीक्षा शुरू हो गई है. कल परीक्षा का पहला दिन था. आज और कल भी परीक्षा होनी है. इन परीक्षाओं में 8 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं. इन परीक्षाओं में शामिल होने बाहर से भी परीक्षार्थी आए हैं. ऐसे में परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परेशान हो गए. परीक्षार्थियों को किसी को होटल में रहने के लिए कमरा नहीं मिला. जिसके वजह से किसी ने बैठकर रात गुजारी तो किसी ने बैठे-बैठे सुबह का इंतजार किया.

 

होटल, धर्मशाला और रेलवे स्टेशन फुल :

अभ्यर्थी इतनी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं कि होटल मालिक रूम तक नहीं दे पा रहे हैं. होटल संचालक अब मनमानी पर उतर गए हैं. भीड़ इतनी बढ़ गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से होटल मालिक इनकार कर रहे हैं. बिहार में कुंभ जैसे हालात बन गए हैं. जगह-जगह छात्र नजर आ रहे हैं.

 

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article