समस्तीपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशन में होने वाली बीबोस (बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा बोर्ड की द्वितीय उच्च माध्यमिक 2022) की 12वीं की परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है।
जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्रों पर आठ नवंबर से परीक्षा होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में परीक्षा होगी जो अगले 24 नवंबर तक चलेगी। इन परीक्षा केंद्रों पर जिले में बिहार बोर्ड के अधीनस्थ अध्ययन केंद्रों के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। 24 नवंबर को परीक्षा खत्म होने के बाद 27 नवंबर से एक दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए प्लस टू तिरहुत एकेडमी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, प्लस टू गोल्फ फिल्ड स्कूल व घोषलेन बालिका विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहली पाली में साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक होगी। दूसरी पाली में परीक्षा दो बजे से सवा पांच बजे तक ली जाएगी। सभी पालियों में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अलग से समय परीक्षा के प्रश्नपत्रों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा।
जो परीक्षार्थी परीक्षा में लिखने में असमर्थ होंगे उन्हें डीईओ के स्तर से नॉन मैट्रिक स्तर के लेखक परीक्षा में उनकी मदद के लिए उपलब्ध कराएंगे। ऐसे विशेष परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। हर पाली में परीक्षाथियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले तक परीक्षा केंद्रों पर इंट्री ले लेनी होगी। परीक्षा केंद्रों पर उनकी तलाशी लेने के बाद उनकी परीक्षा कक्ष तक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।