समस्तीपुर डीएम ने पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन. Badminton Competition Samastipur

Badminton Competition Samastipur : बिहार राज्य विद्यालय बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को शहर के पटेल मैदान स्थित इन्डोर स्टेडियम में डीएम योगेंद्र सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से दो सौ से अधिक प्रतिभागी बालिकाएं भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने बालिकाओं से खेलों में आगे बढ़ने और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, डीपीओ एमडीएम सुमित सौरव, जिला खेल पदाधिकारी आकाश कुमार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया।

प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए रेफरी मुकेश कुमार सिंह को व संयोजक बिहार बैडमिंटन संघ के कोच नवीन कुमार को बनाया गया है। प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिला एवं एकलव्य सेंटर के सैकड़ो बालिका खिलाड़ियों अपने-अपने आयु वर्ग में खेलेंगे। प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17,अंडर 19 आयु वर्ग बालिका खिलाड़ियों के बीच युगल व एकल स्पर्धा खेला जाएगा । उद्घाटन के मौके पर वेटलिफ्टिंग में जिला को गोल्ड मेडल दिलाने वाले दुर्गेश कुमार गिरी को डीएम ने सम्मानित किया।

विदित हो कि सोगर ताजपुर के नंदकिशोर गिरी के पुत्र दुर्गेश ने राजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग के 61 किलो ग्राम के सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल एवं जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। जीत पर नवगठित जिला वेट लिफ्टिंग संगठन के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं सचिव मुकेश कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।