समस्तीपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पांच घंटे तक लगा भीषण जाम. Anganwadi Workers Protest in Samastipur

समस्तीपुर में पिछले 29 सितंबर से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया।

सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

वहीं नगर पुलिस के हस्तक्षेप सड़क जाम समाप्त हुआ। आंदोलन का नेतृत्व बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति रंजना गुट की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी ने किया। इस मौके पर कंचन कुमारी,उषा कुमारी, सुशीला कुमारी,सुनीता राय, अनिता कुमारी, बवीता कुमारी, अमृता कुमारी, शीला कुमारी, सुजाता राय आदि शामिल हुए।