Samastipur Anganwadi News : समस्तीपुर में आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के हड़ताल के बाद, गुरुवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इन सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में उत्साह से नारे लगाए। बिहार कर्मचारी संघ की समस्तीपुर जिला शाखा के प्रमुख के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने सरकारी बस स्टैंड पर विभिन्न प्रखंडों की आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की बड़ी संख्या में आगे आने का प्रदर्शन किया।
विदित हो कि पांच सूत्री मांग की पूर्ति के लिए आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पिछले 9 अक्टूबर से ही हड़ताल पर हैं, जिससे जिले में लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्र ठप है। धरना स्थल पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने मांग की पूर्ति होने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी।
सभा में वक्ताओं ने सरकार से मानदेय में वृद्धि करने, प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ग्रेच्यूटी का भुगतान करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर सी व डी ग्रूप में समायोजित करने की मांग की। सभा को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष अमला कुमारी, मिथिला कुमारी, किरण राय, मंजू कुमारी, विद्या कुमारी, संगीता कुमारी, पूनम, शांति, संगीता रानी, संगीता शर्मा, कृष्णा कुमारी, रंजना कुमारी, पिंकी कुमारी, सुर्मीला कुमारी, वीणा झा, कौशल्या कुमारी, बेबी कुमारी आदि ने संबोधित किया।