समस्तीपुर में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे (Accident in Samastipur) में एक अधिवक्ता की मौत हो गई। वहीं इस घटना में उनकी दो बहनें जख्मी हो गई। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिवक्ता की पहचान खानपुर थाने के नत्थुद्वार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार 30 वर्ष के रूप में की गई है। जख्मी उनकी चचेरी बहन आशा कुमारी और पल्लवी ज्योति का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
ऑटो और बाइक में हुई सीधी टक्कर :
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर कोर्ट (Samastipur Court) के अधिवक्ता राजेश कुमार अपनी दो चचेरी बहन आशा और पल्लवी को बाइक पर बैठाकर समस्तीपुर परीक्षा दिलाने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर रेबाड़ी ढाला के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही ऑटो से उनकी सीधी टक्कर हो गई, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में उनकी दोनो चचेरी बहनें गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल :
घटना के संबंध में बताया गया है कि आशा और पल्लवी ज्योति का स्नातक प्रथम खंड का प्रैटिकल की परीक्षा समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर ( Samastipur College) में थी। राजेश को भी कोर्ट आना था, जिसके कारण दोनों चचेरी बहन आशा और पल्लवी को बाइक पर बैठाकर समस्तीपुर आ रहे थे। इसी दौरान रेबाड़ी ढाला के पास समस्तीपुर की ओर से जा रही ऑटो से उनकी सीधी टक्कर हो गई, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया।
घटना को लेकर मामला दर्ज :
घटना की सूचना पर परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, घटना की जानकारी के बाद अंगारघाट थाने (Angarghat Thana) की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। अंगारघाट थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्या ने कहा कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। शव की पहचान कर ली गई है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।