Samastipur News: समस्तीपुर में अप्राकृतिक यौनाचार का आरोपी गिरफ्तार.

Samastipur | समस्तीपुर जिले के मोहिउद्ददीननगर थाने के माहिउद्ददीननगर वार्ड 4 मोहल्ला में दो दिन पूर्व एक छह साल के बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौनाचार के मामले में पुलिस ने आरोपी मुन्ना पोद्दार का गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शाम जेल भेज दिया गया। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है।

मोहिउद्ददीनगर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पटोरी के डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अप्राकृतिक यौनाचार की घटना के बाद से आरोपी मुन्ना घर से फरार हो गया था। गुरुवार को सूचना मिली कि वह घर पर आकर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में जेल भेज दिया।

क्या था मामला :

तीन दिन पूर्व गांव का ही एक किशोर घर के दरवाजे के पास खेल रहा था इसी दौरान गांव का ही मुन्ना पोद्दार उसे बिस्कुट देने के बहाने अपने बथान पर ले गया था। जहां उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। बाद में घर आने के बाद बच्चा ने घटना की जानकारी अपनी दादी को बताया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद से आरोपी घर से फरार हो गया था। इस मामले में बच्चे की दादी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।