SAMASTIPUR NEWS : समस्तीपुर के उजियारपुर में हाईवोल्टेज तार गिरने से लगी भीषण आग, घर और टेंट हाउस जला.

समस्तीपुर (Samastipur) के उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती पंचायत के महादलित टोला से गुजरने वाली 11 हजार वोल्टेज के तार टूटने से एक घर एवं टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। वहीं घर के लोग घटना में बाल-बाल बच गए।

बताया गया है कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घर में सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच घर के उपर से गुजरते बिजली के तार चरचराहट की आवाज के साथ गलकर घर के उपर गिर पड़ा। इसमें सुशील महतो का घर और उसके टेंट हाउस का सामान रखने वाला गोदाम धू-धूकर जलने लगा।

बिजली कटने के बाद बुझाई जा सकी आग :

आग लगने के बाद तुरंत बाद आसपास के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। हालांकि बिजली के तार में करंट प्रवाहित होने के कारण किसी की हिम्मत आग बुझाने की नहीं हो रही थी। लोगों ने पावर हाउस फोन करके बिजली कटवाया, तब जाकर आग बुझाई जा सकी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग :

आग लगने की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में लोगों को सहयोग किया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। घटना में लाखों रुपए मूल्य के टेबल, कुर्सी, बर्तन सहित सजावट के सभी सामान जलकर खाक हो गया।

पीड़ित ने क्या कहा ? :

पीड़ित सुशील महतो ने बताया कि घटना के बारे में थानाध्यक्ष, सीओ तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली के तार और पोल को आबादी वाले क्षेत्र से हटाकर फ्री जगह से ले जाने की आवश्यकता बताया है।

घटना पर पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, उप मुखिया कैलाश पंडित, शिक्षक रामवरण पासवान, मो फूलहसन, बैद्यनाथ पासवान आदि समाजसेवियों ने चिंता व्यक्त करते हुए अग्निकांड पीड़ित परिवार को हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की है।