Samastipur News : अब तक तो नहीं बना भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज, मेयर ने मुख्यमंत्री से की मांग.

       

समस्तीपुर, 2 मार्च | संवाददाता

Samastipur News : समस्तीपुर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या (Traffic jam in Samastipur) आम हो गई है. खासतौर पर जिले के भोला टॉकीज का क्षेत्र वाहन चालकों के लिए परेशानी सबब बन गया है. यहां रेलवे गुमटी की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने ओवरब्रिज बनाने का फैसला किया था, जिसके लिए रेलवे विभाग को 40 करोड़ की डीपीआर तैयार करके भेजा गया. लेकिना सालों बाद भी ओवरब्रिज कागज पर ही बनता रह गया.

कनेक्टिंग सड़कें भी जाम की चपेट में:

भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर जाम की वजह से कनेक्टिंग सड़कों पर भी दिनभर जाम लगा रहता है. जिस वजह से इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. ओवरब्रिज बनाने का मुद्दा चुनाव में भी उठा था. लेकिन ओवरब्रिज बनाने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है. बता दें कि रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में भी इस ओवरब्रिज निर्माण को लेकर करीब तीन बार नक्शा बनाया गया. लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में चला गया.


 

सालों से लटका है ओवरब्रिज का निर्माण :

इस ओवरब्रिज को बनाने का जिम्मा पथ निर्माण विभाग का है. हालांकि रेलवे विभाग को ओवरब्रिज बनाने की स्वीकृति देनी है. इससे पहले वर्ष 2019 में पथ निर्माण विभाग ने 40 करोड़ की लगात बताकर डीपीआर रेलवे को भेजा था. जिसे रेलवे ने मंंजूरी दे भी दी थी. लेकिन फिर मामला अटका गया और ओवरब्रिज निर्माण का काम सालों से लटका है. स्थानीय लोग मांग कर रहे कि ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो.

मेयर अनिता राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मांग :

इधर समस्तीपुर की मेयर अनिता राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाधान यात्रा के दौरान समस्तीपुर शहर के भोला टाकिज और मुक्तापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कराने सहित 13 सूत्री मांगों एक पत्र ज्ञापन सौंपा है. जिसमे उन्होंने नगर निगम का प्रशासनिक कार्यालय बनाने के लिए दो एकड़ जमीन मुहैया कराने, शहर में पार्क के लिए हाउसिंग बोर्ड की जमीन देने या अलग से जमीन की व्यवस्था कराने, नया नगर निगम होने के कारण काम के संचालन के लिए फंड की व्यवस्था कराने, और बूढ़ी गंडक नदी का जीर्णोंद्धार करने के साथ उड़ाही कराने का आग्रह किया है.

13 सूत्री मांगों की लिस्ट :

1. एस. विजय राघवन स्टेडियम (पटेल मैदान), समस्तीपुर को दुकान सहित नगर निगम, समस्तीपुर में हस्तानान्तरित होना आवश्यक है, ताकि फिल्ड को जन उपयोगी बनाया जा सके.

2. सम्पूर्ण शहर में पूर्व में प्रमुख सड़क पर यातायात हेतु एक रास्ता (One Way Traffic System) से आने जाने का भवदीय स्तर से व्यवस्था बनाया गया था जो काफी प्रभावशाली रहा था. पुनः पूर्व की व्यवस्था बहाल किया जाय. ताकि आम नागरिकों को जाम से निजात मिल सकें एवं यातायात की व्यवस्था सुलभ हो सके.

3. निगम की जनसंख्या को देखते हुए नगर में ट्रैफिक थाना की व्यवस्था की जाय.

4. नगर निगम, समस्तीपुर का प्रशासनिक कार्यालय बनाने के लिए 02 (दो) एकड़ भूमि की आवश्यकता है. बिहार राज्य आवास बोर्ड की भूमि जितवारपुर में उपलब्ध है. उसमे से 02 (दो) एकड भूमि नगर निगम को प्रशासनिक कार्यालय निर्माण के लिए उपलब्ध कराया जाय.

5. नगर निगम, समस्तीपुर के अन्तर्गत कोई भी पार्क नहीं है. उक्त बिहार राज्य आवास बोर्ड जितवारपुर की भूमि पर पार्क का निर्माण हो सके, इसके लिए अलग से भूमि उपलब्ध कराया जाय ताकि लोकहित में पार्क बन सके.

6. समस्तीपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-01 में गरुआरा चौक से उत्तर की ओर अंदर काली मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन में पार्क की व्यवस्था जो वातावरणीय दृष्टिकोण से पार्क के लिए उपयोगी है.

7. घोषलेन वार्ड संख्या-25 में उपस्थित शिक्षा विभाग का पुराना ऑफिस जो कि जर्जर हो चुका है. नया ऑफिस तिरहुत एकेडमी के पास है. तो पुराने वाले को खंडित कर शहर में पार्क व पार्किंग की व्यवस्था की जाय.

8. निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बुढ़ी गंडक के उत्तर बाँध है, जो जर्जर हो चुका है. उसका जिर्णोधार कराया जाय.

9. गंडक का उड़ाहीकरण की आवश्यकता है.

10. जमुआरी नदी एवं छोटी बड़ी नदियों की उड़ाहीकरण की आवश्यकता है.

11. काशीपुर पोखरा का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण की आवश्यकता है.

12. नगर निगम, समस्तीपुर क्षेत्र में भयंकर जाम से निजात के लिए हरपुर एलौथ, धुरलख, दुधपुरा, चकनूर. हरपुर निजामत, चाँद पट्टी, कल्याणपुर होते हुए बूढ़ी गंडक में पुल का निर्माण कर बाईपास सड़क की व्यवस्था आवश्यक है.

13. भोला टाकिज और मुक्तापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनना बहुत ही आवश्यक है.

 

Follow Us: