समस्तीपुर ( Samastipur)ज़िले के रोसड़ा के पांचूपुर में बीते 18 अक्टूबर की रात किराना व्यवसायी दो सहोदर भाई की हत्या मामले में रोसड़ा पुलिस ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस अब तक तीन बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेगूसराय जिला के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही वार्ड नं 04 निवासी सीताराम महतो का पुत्र अमित कुमार उर्फ बगुला है। आरोपी अमित उर्फ बगुला थाना क्षेत्र के बटहा में अपने साथी मनीष उर्फ मनिया से मिलने उसके घर पहुंचा था , तभी रोसड़ा पुलिस ने उसे दबोचा।
हालांकि मनीष उर्फ मनिया अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी अमित अपने साथी मनिया के बारे में जानकारी लेने उसके गांव आया था। अमित ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ कई राज भी बताए। उसने बताया कि मनीष, रोहित, मनिया व रविन्द्र उसके पास आये थे। घटना को अंजाम देकर लौटा तो रोहित को गोली लगी थी। मनिया व मनीष जख्मी हालत में रोहित को लेकर अमित के पास आया।अमित उसे अपनी बाइक से बेगूसराय के सिंघौल स्थित अस्पताल पहुंचाया।
वहां अस्पताल के रजिस्टर में मरीज के अटेंडेंट में भी अमित ने ही हस्ताक्षर किया। जब पुलिस मनीष व रोहित को दबोचा तो अमित दिल्ली भाग गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में फरार मनीष उर्फ मनिया व रविन्द्र की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।