समस्तीपुर जिले के हसनपुर चीनी मिल में 25 नवम्बर से गन्ने की होने वाली पेराई को लेकर पूजा की गई। पंडित टून्ना तिवारी ने पूजा अर्चना कराई। इसके बाद, गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने की पची निकाली गई। मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ 25 नवंबर को होगा।
गन्ना आपूर्ति एवं खरीद अधिनियम के तहत पूर्ण रूपेण कैलेंडर के अनुरूप ही पर्ची निर्गत की जाएगी। पूजा के मौके पर मिल उपाध्यक्ष गन्ना डॉ रामवीर सिंह, उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, उपाध्यक्ष अभियांत्रिकी टीकम सिंह, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, टीके मंडल, अमित कुमार, प्रमोद मणि त्रिपाठी आदि थे।